*वाराणसी/रंजीत कुमार सिंह*
बिहार न्यूज़ लाईव डेस्कवाराणसी:श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान पूर्वक भारी संख्या में श्रद्धालुओं, काशीवासियों, न्यास के सम्मानित सदस्य प्रो० चंद्रमौली उपाध्याय, अन्य न्यास अधिकारियों एवम कार्मिकों की उपस्थिति में भगवान शिव व् माता देवी पार्वती के प्रिय सनातन परंपरा में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के उत्सव गणेश चतुर्थी का पूजन संपन्न हुआ।
शिवपुराण के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश जी की अवतरण-तिथि होती है। सनातन शास्त्रों के अनुसार इसी दिन रिद्धि सिद्धि के दाता, विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का अवतरण हुआ था। गणेश जी को समस्त देवताओ में प्रथम पूज्य देव कहा गया है। श्री गणेश जी सुख समृद्धि दाता भी है। इनकी कृपा से परिवार पर आने वाले संकट और विध्न दूर हो जाते हैं।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण होने की मंगलकामनाएं प्रेषित करता है। कार्यक्रम में पौरोहित्य पं० श्रीकांत मिश्र द्वारा सहयोगी अर्चक एवं शास्त्री गण के साथ किया गय