पुष्कर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के लिये गणेश जी को दिया निमंत्रण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

कथा आगामी वर्ष 23 से 25 फरवरी तक पुष्कर के नए मेला मैदान में होगी

श्री जी महाराज से लिया आशीर्वाद

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में आगामी वर्ष 23 से 25 फरवरी तक बागेश्वर धाम के प्रमुख पीठाधीश्वर एवं उपासक धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का भव्य आयोजन होगा। आयोजन को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। आयोजक द्वारा कथा की तैयारियों का शुभारंभ बुधवार सुबह भगवान गणेश के प्रथम निमंत्रण पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम से पवन शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 9.15 बजे बूढ़ा पुष्कर मार्ग स्थित भट्बाय गणेश मंदिर में भगवान गणपति का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निमंत्रण देकर नारियल व पीले चावल भेंट किऐ गए। बताया कि इसके बाद आयोजन समिति से जुड़े सदस्य सलेमाबाद स्थित निम्बार्क पीठ पहुचे और निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज का आशीर्वाद लेकर आगे की व्यवस्थाओं की तैयारियों शुरू की।

23 दिसंबर को पहुंचेंगे बागेश्वर धाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथा आयोजन समिति के जुड़े करीब 200 से अधिक सदस्य आगामी 23 दिसंबर को सनातन संकल्प यात्रा के रूप में पुष्कर से बागेश्वर धाम पहुंच कर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बताया जाता है कि सभी 22 दिसंबर की शाम को पुष्कर से बागेश्वर के लिए रवाना होंगे। सभी भक्त बागेश्वर बालाजी के दर्शन करेंगे।

नए मेला मैदान में होगी कथा

बताया जाता है कि प्रसिद्ध संत धीरेंद्र शास्त्री की 23 से 25 फरवरी तक हनुमंत कथा पुष्कर के नए मेला मैदान में आयोजित होगी। आयोजन स्थल नए मेला मैदान में विशाल पांडाल तैयार किया जाएगा तथा भक्तों के बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। बागेश्वर धाम की ओर से आयोजन के लिए सहमति मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से सशर्त अनुमति प्रदान कर दी गई है।

मित्तल की भजन संध्या भी होगी

कथा में निंबार्कपीठाधीश्वर श्री श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य महाराज सहित कई संत-महंत उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी आयोजित की जायेगी।

समितियों का गठन, रजिस्ट्रेशन जारी

धार्मिक नगरी में पहली बार आयोजित होने वाली विशाल कथा के आयोजन को देखते हुए विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए घर-घर से सनातन प्रेमी उत्साहपूर्वक जुड़ रहे हैं और आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । आगामी दिनों में बैठक आयोजित कर सभी समितियों को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment