सारण: गंगा महाआरती 3 जून को, जोर शोर से चल रहीं तैयारियां

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।

डोरीगंज के चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर हर वर्ष आयोजित होने वाले गंगा महाआरती की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। गंगा, सरयू व सोन नद के संगम पर इस वर्ष 3 जून को यह आयोजन होना है। महाआरती के साथ ही चिरांद चेतना महोत्सव और गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह की भी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसके लिए कुछ दिन पहले हुई चिरांद विकास परिषद की बैठक सोमवार को परिषद के कार्यालय में हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमे कार्यक्रम
से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया। जिसके बाद सभी प्रकोष्ठ अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुट गए हैं।

- Sponsored Ads-

 

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 3 जून को होने वाले समारोह को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिए कुल आठ समितियों का गठन किया गया है, जो अपने काम में जुट गई हैं। इनमें आरती समिति, अतिथि व्यवस्था समिति,जल सेवा समिति,सांस्कृतिक आयोजन समिति, भोजन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, समन्वय समिति, पंजीयन एवं लेखा समिति आदि शामिल हैं।

 

इसी के साथ मंचीय व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए भी समिति है। सभी समितियां अपने हिस्से की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आयोजक चिरांद विकास परिषद के सदस्यों ने बताया कि हर साल आरती में भक्तों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर हर इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो। पुलिस प्रशासन से भी संपर्क किया गया है और जैसा कि हर वर्ष भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस की भूमिका अहम होती है, इस बार भी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं हटेगा।

 

फिलहाल, सारा फोकस तैयारियों पर है और कोशिश है कि आयोजन तिथि से पहले सबकुछ व्यवस्थित हो जाए ताकि यह आयोजन हर बार की तरह सफल आयोजन हो।उक्त अवसर पर तेवर डाॅ कुमारी किरण,सिंह श्याम बहादुर सिंह, श्रीकांत पांडे ,हेमंत कुमार सिंह, राज किशोर प्रसाद चौरसिया, बालेश्वर भगत ,विजय कुमार ,मोहन पासवान ,अभिजीत कुमार ,अजय कुमार सरपंच चिरांद,शंकर पासवान, बंटी कुमार पांडे ,सतीश कुमार ,चंदन कुमार ,जय जन प्रसाद यादव, सुभाष महतो ,हरिमोहन कुमार, राशेश्वर सिंह, रमेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article