सारण: निजामचक में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति शुरू,लोगो मे हर्ष

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क दिघवारा नगर।प्रखण्ड क्षेत्र के कुरैया पंचायत के निजामचक गाँव मे शुक्रवार को पाइप लाइन के द्वारा घरेलू गैस की आपूर्ति शुरू हो गई।निजामचक गांव निवासी रामविनोद सिंह के रसोई घर मे जैसे ही गैस चूल्हा जला घर के गृहणियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी।

 

इस ऐतिहासिक कार्य को लेकर सभी ने एक स्वर में सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार जताया।वही इस मौके पर लगभग पचास से अधिक लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।मौके पर कामेश्वर ओझा,भाजपा नेता बबलू सिंह,नरेंद्र सिंह पुटुन,मोहन शंकर प्रसाद,रुपाली सिंह,नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता,देवकुमार राय,निर्भय कुमार,पवन कुमार,तिवारी जी,राजू राय आदि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article