अररिया: दबंग और मनमौजी है भरगामा अंचल में पदस्थापित सिमरबनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी गौतम: पूर्व मुखिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। वर्ष 1989 में एक हिंदी फिल्म रामलखन काफी चर्चित हुई थी। जिसमें लखन का किरदार अभिनेता अनिल कपूर ने अदा किया था। इसका एक गाना ए जी,वो जी,लो जी,सुनो जी,मैं हूं मनमौजी,वन टू का फॉर,फॉर टू का वन,माय नेम इज लखन काफी सुर्खियां बटोरा था। स्थानीय आमलोग कहते हैं कि उक्त फिल्म के उक्त गाने राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान पर सटीक बैठता है।

 

बता दें कि अररिया जिले के भरगामा अंचल के सिमरबनी पंचायत के आमलोग स्थानीय राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान की तुलना अक्सर लखन से किया करते हैं। मतलब वन टू का फॉर माय नेम इज लखन गौतम कुमार पासवान की खासियत यह है कि वे अपने नौकरी काल के दौरान कभी भी नियम-कायदे की परवाह नही करते हैं और वही करते हैं जो उनका दिल कहता है। बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान के द्वारा जमीन म्यूटेशन तथा अन्य अंचल संबंधित कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध मोटी रकम उगाही किया जाता है।

- Sponsored Ads-

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ पीड़ित सिमरबनी पंचायत के वार्ड 08 निवासी भिक्टर भगत व शंकरपुर पंचायत के वार्ड 05 निवासी हरि कुमार ने गौतम पासवान के बड़े-बड़े डिमांड से तंग आकर उक्त घूसखोरी का लिखित शिकायत 19 अक्टूबर 2023 को फारबिसगंज उप समाहर्त्ता से लेकर अपर समाहर्त्ता,जिलाधिकारी,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना सहित मुख्यमंत्री से किया था। लेकिन बताया जाता है कि उक्त राजस्व कर्मचारी बड़े-बड़े अधिकारी को अपना पहुंच और पैरवी के बदौलत मैनेज कर रखने वाले साहेब हैं,लिहाजा उच्च अधिकारियों के पास पीड़ित के लिखित शिकायत से कोई खास फर्क उन्हें नहीं पड़ा।

 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बता दें कि उच्च अधिकारियों के पास उनकी सेटिंग ऐसी है की पीड़ित के द्वारा किये गए लिखित शिकायत के लगभग 15 दिन बीत जाने के वाबजूद भी कर्मचारी साहेब का बाल भी बांका नहीं हो पाया। जिस कारण वे अपने आपको दबंग कह कर पीड़ित सहित पत्रकारों को धमकी देते हैं कि मैं कुछ भी करने के लिए आजाद हूं। क्यूंकि मैं हरिजन हूं,और अगर तुमलोग मेरे खिलाफ आवाज उठाओगे तो मैं खुद या फिर अपने आदमी के द्वारा तुमलोगों को हरिजन एक्ट के तहत झूठा मुकदमा में फसा दूंगा।

 

वहीं इस मामले को लेकर जब गौतम कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं ऐसा कोई बात बोला हीं नहीं हूं। वहीं इस मामले में सिमरबनी पंचायत के पूर्व मुखिया व भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष व राजद के प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव ने सिमरबनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान के भ्रष्ट कारनामों का पुलिंदा डीएम सहित भूमि सुधार विभाग,उप मुख्यमंत्री,मुख्यमंत्री को भेजते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

 

वहीं इस मामले में जब डीएम इनायत खान से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अपने स्तर से इस मामले का जांच करवा रहे हैं। अगर उनके स्तर के जांच में राजस्व कर्मचारी दोषी पाए गए तो वे दोषी राजस्व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में तनिक देर नहीं करेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article