*क्षेत्र के यात्रियों को मिले दीपावली की सौगात
(हरिप्रसाद शर्मा) मदनगंज- किशनगढ़ / अजमेर/l किशनगढ़ के रेल्वे स्टेशन पर एक दूसरे प्लेटफार्म पर जाने आने के लिये तैयार दोनों लिफ्टों को चालू करवाये l
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के डी.आर.एम. रवि जैन से मिलकर किशनगढ़ स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर चल रहे चार एस्केलेटर (सीढ़ियों ) के कार्य को शीघ्र पूरा करने का आग्रह करने के दौरान उन्होंने एक दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिये दोनों नवनिर्मित तैयार दस पंद्रह लोगों की केपेसिटी वाली लिफ्टों को चालू कराकर क्षेत्र के यात्रियों को रेलवे द्वारा दीपावली की सौगात देने पर जोर दिया l
ज्ञातव्य है कि दोनों प्लेटफार्म पर दोनों लिफ्टों का निर्माण कार्य पूरा किया जाने के बाद ठेकेदार कंपनी की लिफ्ट मैकेनिक टीम व रेल प्रशासन के धर्मेंद्र सैनी तथा रेलवे के एस एस सी ,(इलेक्ट्रिक) बृजेश डीडवानिया तथा आई डब्ल्यू आर जेई सचिन शर्मा आदि तकनीकी अधिकारियों द्वारा लिफ्ट्स के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करे।