(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में नवसंत्वसर पर नगर के विभिन्न मंदिरो, मठों,आश्रमो एवं घरों में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार माताजी की स्थापना कर घट की स्थापना शुभ मुहूर्त में रविवार को किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैत्र की नवरात्रि के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होगी । नाला में स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की शुरुआत होगी । यह मंदिर 52 शक्ति पीठों में से एक है । यहाँ दूर दराज़ से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं । वहीं मारवाड़ बस स्टैंड के पास पहाड़ी पर बने कालका मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना होगी । यहाँ भव्य महाआरती का आयोजन होगा । नवसंवत्सर को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया । नगर के सभी मंदिरों में सजावट की गई है । मुख्य बाज़ार में भी सजावट की गई ।
रविवार को मुख्य गऊ घाट पर पवित्र पुष्कर सरोवर में फूल बंगला सजाया जाएगा । गऊ घाट पर कल्याण जी के मंदिर मे भी सजावट होगी।