सारण: ट्रैक्टर की ठोकर से छात्रा की मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय सहो के समीप अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक में बाइक पर सवार पिता पुत्री को रौंद दिया।जिससे बाइक पर सवार पुत्री की घटना स्थल पर मौत हो गई।तथा पिता बुरी तरह घायल हो गया।मृतक छात्रा पोझी परसा निवासी जीयुत सिंह की 16 बर्षीय पुत्री जुली कुमारी बताई जाती है।घटना के उरान्त थाना को सूचना दिया गया।जिसपर पहल करते हुए दरियापुर थाना के एसएसपी मजिबुल्ला अंसारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच घटना की जानकारी लिया।

 

घटना के संबंध में पिता जीयुत सिंह ने बताया कि पुत्री का परसौना सेंट्रल बैंक में खाता के केवाईसी कराने के लिए पुत्री को बाइक से लेकर घर से परसौना जा रहा था।तभी तेजी और लापरवाही के साथ पीछे से आ रहा ट्रेक्टर चालक द्वारा जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे बाइक से पुत्री सड़क पर फेंका गई।चालक ट्रेक्टर लेकर भागने की फिराक में पुत्री के शरीर पर चढ़ा दिया।जिससे पुत्री की मौत हो गई।पिता ने बताया कि घटना के उरान्त स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चालक और ट्रेक्टर को पकड़ लिया गया।और चालक को पुलिस की हिरासत में दिए जाने की बाते बताया।

- Sponsored Ads-

 

घटना की सूचना मिलते ही विधायक छोटेलाल राय,वार्ड पार्षद सुनील राय पहुँच परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया और सांत्वना दिया।पुलिस ने शव को।पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मौत की खबर मिलते ही पिता जीयुत सिंह,माता संजू देवी,बहन पूजा कुमारी,मनीषा कुमारी, रानी कुमारी,भाई सूरज कुमार,चाचा अजय कुमार,संतोष कुमार,अखिलेश कुमार,राकेश कुमार,रामचन्द सिंह श्रीभगवान सिंह के चीख पुकार से महौल गूंज उठा था।

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article