- Sponsored Ads-
सिवान:सीमेंट बाजार में रेट के उतार – चढ़ाव के बीच केजेएस सीमेंट ने नए कलेवर के साथ अपने पीआरआर ,कंक्रीट मास्टर एवम एक नए प्रीमियम प्रोडक्ट पीआरआर प्लस का रैक आज सीवान में लगाया है।
रैक पॉइंट पर उपस्थित इस ब्रांड के बड़े अधिकारी श्री मनीष भारती (जेड. एम.बिहार, यू. पी) ने बताया कि यह सीमेंट अत्याधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित है ,जो ग्राहक, ठीकेदार, राजमिस्त्री डीलर के हित को सबसे आगे रखकर काम करती है और यही कारण है कि दशकों से राष्ट्र की सफलता में समर्पित भारत की अग्रणी सीमेंट निर्माण कंपनियों में से एक है जो अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के कारण वर्षों से मध्य भारत बाजार का लीडर बना हुआ है।
केजेएस सीमेंट कंपनी बी आई एस मानकों के अनुरूप ओ पी सी – 53 ग्रेड,ओ पी सी – 43 ग्रेड और पी पी सी सीमेंट बनाती है।
- Sponsored Ads-