सारण: शार्ट सर्किट से लगी आग में हजारों के सामान जलकर राख ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

आठ बकरियों की झुलसकर हुई मौत ।

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्कपानापुर(सारण)प्रखंड के चकिया गांव निवासी वसंत राम के घर मे गुरुवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए वही इस घटना में आठ बकरियों की मौत हो गयी ।बताया जाता है कि गुरुवार की रात घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोये हुए थे।इसी दौरान रात साढ़े बारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी एवं देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया।

- Sponsored Ads-

 

आग की विभीषिका देख परिवार के सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई ।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के  ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की  इस घटना में कपड़े ,अनाज ,बिछावन सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए ।वही इस घटना में आठ बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article