चौगाई अंचल कार्यालय में दलाल के हाथों में सरकारी दस्तावेज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव प्राइवेट आदमी के हाथों में सरकारी दस्तावेज —

चौगाई – जो सरकारी दस्तावेज गोपनीय होता है वो दस्तावेज दलाल के हाथों में सुरक्षित समझते है सरकारी कर्मचारी। चौगाई अंचल कार्यालय में आए दिन कर्मचारियों की उपस्थिति या अनुपस्थिति में सारी दस्तावेज प्राइवेट आदमी के हाथों में देखी जाती हैं।

- Sponsored Ads-

 

वैसे प्राइवेट आदमी जो दाखिल खारिज या रसीद कराने से लेकर सभी कार्य कराने का ठिका लेकर अंचल कार्यालय पर मौजूद रहता हैं। या वो कहे की ऐसे आदमी आज प्राइवेट राजस्व कर्मचारी की तरह कार्य करता रहता है वो भी अंचल के कर्मचारी के बगल में ही कुर्सी लगता है। ऐसे में यह भी कहना कोई गुरेज नहीं की यह सब अंचलाधिकारी और कर्मचारी की सहमती से होता हैं। बता दे की चौगाई प्रखंड अन्तर्गत ठोड़ी पांडेपुर निवासी घनश्याम पांडे हर रोज की तरह मंगलवार को अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी की कुर्सी पर बैठ सरकारी दस्तावेजों को उलट पलट करते हुए कैमरे में कैद हो गए।

 

जब उनसे पूछा गया उनका नाम तो अपना नाम घनश्याम पांडे बताए, पर यह पूछने पर की यह सरकारी दस्तावेज किसके आदेश पर आप उलट पलट रहे है तो जवाब देने से बचते हुआ कार्यालय में ताला लगाकर भागते नजर आए। विदित हो कि यह घनश्याम पांडे रोज कर्मचारी की तरह समय से कार्यालय पहुंच अंचलाधिकारी की कुर्सी से मात्र 20 फीट की दूरी पर राजस्व कर्मचारी की कुर्सी पर बैठ कर सभी तरह की अंचल का कार्य करता है। अंचल कार्यालय का सी सी टी वी कैमरे की जांच करने पर यह स्पष्ट दिख जायेगा। अब यह राजस्व कर्मचारी व अंचलाधिकारी बताऐंगे की किसके आदेश पर यह प्राइवेट आदमी अंचल का सभी कार्य करता है। वही चौगाईं कर्मचारी रामबदन तिवारी से जब पूछ गया तो उन्हों ने बताया कि दरवाजा कब्जा का टुटा हुआ था उसे बनवाने के लिए बुलाये थे।

 

अब सवाल ये उठ रहा है कि कर्मचारी के कार्यालय में ताला खोल कर सरकारी दस्तवेज को देख रेख कैसे कर रहे है। और अंचल के कर्मचारी के बिना उपस्थिति में ही कार्यालय का ताला चाभी प्राइवेट आदमी के पास कैसे गया है। वही जब चौगाईं अंचलाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्हों ने कड़े आवाज में बता करते धनश्याम पांडये अंचल का कोई कर्मचारी नहीं है। हालांकि जब करवाई पर अंचलाधिकारी से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि आप स्वतंत्र है जो लिखना है लिखिए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article