बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री जितेंद्र राय ने किया पुरस्कृत ।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में सारण से चयनित 6 हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । जबकि पिता के देहांत की वजह से एक खिलाड़ी समारोह में शामिल नहीं हो सका। मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग , खेल मंत्री जितेंद्र राय ने इन्हे प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिह्न के साथ अकाउंट नकद राशि देकर सम्मानित किया । सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण से राज्य पुरस्कार के लिए 7 हैंडबॉल खिलाड़ियों में एक प्रीतम कुमार बनियापुर निवासी के पिता स्कूल बस चालक देवेंद्र राय का निधन सोमवार की देर रात हो गई। 4 भाई बहन में सबसे बड़ी संतान होने की वजह से प्रीतम ने मंगलवार को अपने पिता को मुखाग्नि दी जिस वजह से सम्मान समारोह में नही शामिल हो सका। राज्य सम्मान समारोह में शामिल बालक वर्ग के सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले उच्च विद्यालय मशरक के छात्र गणेश कुमार सिंह , 37 वी सब जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल में रजत पदक प्राप्त करने वाली संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर की छात्रा निधि कुमारी , पम्मी कुमारी , तृप्ति कुमारी , मुस्कान कुमारी एवम उच्च विद्यालय मशरक की छात्रा आरती कुमारी की शामिल थी। खेल मंत्री ने सम्मानित कर सारण एवम बिहार को गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवम शुभकामना दी। इधर सारण के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी , सारण हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चैयरमैन डा हरेंद्र सिंह , सचिव संजय कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।
सभी खिलाड़ियों का पारिवारिक विवरण…..
…. दो बहने निधि कुमारी एवम पम्मी कुमारी सरेया बनियापुर ने एक साथ 37 वी सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेलते हुए रजत पदक प्राप्त किया। चार बहन एवम दो भाई में चार हैंडबॉल खेलते है। मां मीरा देवी गृहणी तो पिता विनोद दास मजदूरी कर इनका भरण पोषण के साथ साथ इनके लिए संसाधन जुटाते है।
…. तृप्ति कुमारी ने 37 वी सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में रजत एवम स्कूली नेशनल हैंडबॉल में रजत पदक प्राप्त किया है। बनियापुर निवासी पिता रामबीरेश राय निजी व्यवसाय जबकि मां रिंकू देवी गृहणी है। खेल के लिए बेटियो को दोनो हमेशा प्रोत्साहित करते है।
…. मुस्कान कुमारी ने 37 वी सब्जुनियार बालिका हैंडबॉल में रजत पदक प्राप्त किया है। खुर्द लौवा मिर्जापुर निवासी किसान राकेश प्रसाद एवम गृहणी उषा देवी बेटी को हमेशा प्रोत्साहित करते है।
सभी की पढ़ाई खेल में बेहतर करने को लेकर संत जलेश्वर एकेडमी मुफ्त में करा रहा है।
…. आरती कुमारी 37 वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल में रजत पदक प्राप्त किया है। मशरक नगर पंचायत पूरब टोला निवासी निजी कंपनी में कार्यरत मुन्ना सिंह एवम गृहणी मां संगीता देवी अन्य बच्चो की परवरिश के साथ साथ इनके खेल पर भी बेहतर ध्यान देते है।
….प्रीतम कुमार ने सब जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल में कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी मेहनत से सभी का लाडला बन गया। पिता स्कूल बस चलाते है तो मां छोटा मोटा घरेलू कार्य कर बेटे के लिए संसाधन जुटाते है।
…. गणेश कुमार सिंह ने सब जूनियर राष्ट्रीय बालक हैंडबॉल में कांस्य पदक प्राप्त किया है। उच्च विद्यालय मशरक के छात्र एवम धनौती पानापुर के किसान रमेश सिंह अपने अन्य बच्चो से अधिक गणेश का ख्याल रखते है।