सारण: माँझी नगर पँचायत में जी पी एल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो टूर्नामेंट का उद्घाटन करते नेता

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  माँझी। नगर पँचायत क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्राँगण में गुरुवार को जी पी एल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन राजद नेता सुधांशु रंजन ने किया। टूर्नामेंट के सभी मैच दस दस ओवर के खेले गए जिसके लिए पर्याप्त रोशनी और टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। आयोजक राहुल कुमार ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में आस पास की ग्रामीण टीमें भाग ले रही हैं।

- Sponsored Ads-

 

टूर्नामेंट के विजेता एवम उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अपने सम्बोधन में सुधांशु रंजन ने आयोजन की सराहना की तथा कहा कि गांव स्तर पर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय प्रयास है। यह ग्रामीणों को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से मैच खेलने की अपील की। मौके पर आयोजक टीम के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article