भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। रविवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में महागठबंधन दल के नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक हुई। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन दलों के बीच समन्वय स्थापित कर एवं एकजुट होकर चुनाव लड़कर महागठबंधन के प्रत्याशी का विजय सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तैयार की गई।
उक्त बैठक में तय किया गया कि आगामी 04 अप्रैल को महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा भागलपुर समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए महागठबंधन दलों के कार्यकर्त्ता स्थानीय सैंडिस कम्पाउण्ड में जुटेंगे। जहाँ से प्रत्याशी नामांकन हेतु प्रस्थान करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक संख्या में नामांकन के दौरान शामिल होने का आमंत्रण दिया जाय।
नामांकन के पश्चात जिला, अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक आहूत कर कार्यकर्ता को चुनाव हेतु बूथवार जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।इस बैठक में जिला राजद अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, सीपीआई (माले) मुकेश मुक्त, सीपीआई बालेश्वर गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष मो० शाहबुद्दीन, चक्रपाणी हिमांशु, गौतम बनर्जी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, विनोद मंडल, विकास सिंह, सोईन अंसारी, बाबर अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।