दरभंगा: संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का भव्य आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/डेस्क/सुभाष शर्मा/दरभंगा जुबली हॉल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभागार में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का भव्य आयोजन रविदास सेवा संघ के अध्यक्ष बलराम राम की अध्यक्षता में मनाया गया सर्वप्रथम जयंती समारोह का उद्घाटन विद्यानंद विकल राज्य अध्यक्ष खाद आयोग पटना द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार (राजद)शिवचंद्र राम ने अपने संबोधन में कहा आगामी 19 फरवरी 2023 रविवार दिन के 11 बजे से पटना के रविन्द्र भवन,वीरचन्द्र पटेल पथ मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646 वाँ राज्य स्तरीय जयंती समारोह बिहार के हर जिले से आये हजारो लोगो के साथ मनाया जाएगा।जुबली हॉल में विस्तार पूर्वक संत रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए दलित गरीब गुरबों को संदेश देते हुए कहा आधी रोटी खाएंगे बेटा बेटी को पढ़ाएंगे आधी रोटी खाएंगे नशा मुक्त समाज बनाएंगे आधी रोटी खाएंगे!

अंधविश्वास को मिटायेंगे।साथ ही उन्होंने आरक्षण को खत्म करने पर कहा दलित वंचित समाज के लिए जो आरक्षण बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब ने बनाया है उसे लागू करे साथ ही निजी क्षेत्र,न्यायालय में भी आरक्षण लागू करे।दलित वंचित समाज के साथ हो रहे किसी भी भेदभाव को राजद कभी बर्दास्त नहीं करेगा।
वहीं मुखिया अफजल खान ने कहा गरीबो को तरक्की एवं मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण जरूरी है।देश की तरक्की समाज मे ऊंच नीच का भेदभाव आरक्षण से ही मिट सकता है।

- Sponsored Ads-

समारोह को मुख्य वक्ता डॉक्टर सूरज ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जब तक शिक्षा का जागृति और रविदास जी के वाणी का जन जन तक प्रचार नहीं होगा तब तक मेरा समाज आगे नहीं बढ़ सकता समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तक्वीम अख्तर मंकी अति पिछड़ा आयोग के सदस्य विनोद भगत इंजीनियर आर एन संधि समाजसेवी प्रियंका झा राकेश राम जीतन राम रामप्रीत राम शंभू राम नरेश राम अर्जुन राम राम कुमार राम किरण देवी सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति ने संबोधित किया कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रसिद्ध शहनाई वादक बालेश्वर राम मैथिली गायक राम बिहारी झा जी प्रसिद्ध गायक नंद बिहारी राम जी डॉक्टर शुभम लाल दास जी की शानदार प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में बच्चियों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन रामजीवन राम शिक्षक एवं धन्यवाद ज्ञापन रेनू देवी सरपंच ने किया

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article