बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर। बनियापुर का बीडीओ समयावधि पूर्ण के पश्चात बीडीओ का तबादला हो गया है।जहा बनियापुर के सभागार मे भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जहा नए बीडीओ रमेन्द्र कुमार ने बनियापुर मे योगदन कर लिया है।बीडीओ कर्पूरी ठाकुर का तीन वर्ष का समयावधि पूर्ण होते ही उनका तबादला पु च के टुर्कवलिया प्रखंड मे हुआ है।वही उनके तीन वर्षो के सफल कार्य काल और उनकी कार्य के प्रति समर्पण और आम जनता के साथ मिलनसार व्यवहार और तुरंत समस्या का निराकरण ,करने तुरंत कार्य करने की प्रवृति को सभी ने सराहना किया साथ ही उनके स्वस्थ जीवन,एव मंगल भविष्य की कामना किया, सभी ने बीडीओ का फुल माला पहनाकर सप्रेम भेट देकर सम्मानित किया ,
जहा सीओ दीना नाथ कुमार,पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा प्रमुख मंजुषा ओझा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एल ई ओ संतोष कुमार मनिभूषण ओझा गुड्डूल्सिंह कन्हैया पहलवान नरायण यादव ओमप्रकाश गिरी रविंद्र राम बी ए ओ अभय कुमार भगवानजी शर्मा अरुण दास कुबेर पाण्डेय सुरेश साह डिडिओ जलालुद्दीन संजय यादव शिवनरायण पटेल कार्यक्र्म् का संचालन शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो ने किया।