समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित साहेब कॉम्पेलक्स परिसर में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज दुकान का हुआ भव्य उद्घघाटन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं रोजगार के साधन — जिला पार्षद।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी में होगी सहूलियत — स्वर्णिमा।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर प्रखंड क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित साहेब कॉम्प्लेक्स परिसर में आज लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का विधिवत पूजन विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोचारण के साथ स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घघाटन किया गया।

उदघाटन कार्यक्रम में संवादाताओें को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि लक्ष्मी इंट्रोराइज दुकान के खुलने से यहां के लोगों को अब इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे टी वी,फ्रीज,वाशिंग मशीन,मोबाइल,पंखा,ऐ सी,कूलर,बैटरी,इनवर्टर,एलईडी इत्यादि की खरीदारी करने में सहूलियत होगी।इसके लिए अब खानपुर क्षेत्र के लोगों को समस्तीपुर जाकर खरीदारी करने की अवश्यकता नही है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साधन भी बढ़ रहे हैं।सरकार भी इस तरह के अवसर को बढ़ावा देती है।

 

जिला पार्षद ने युवा उद्यमियों को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील किया।साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।लक्ष्मी इन्टरप्राजेज के प्रोपराइटर बच्चा बाबू ने कहा कि बेस्ट कंपनी के सभी गारेंटी वाला समान उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आसान किस्तों पर लोन भी दिया जाता है।ताकि सामान का उपभोग करने में पैसा आरे हाथ नहीं आए।

मौके पर जदयू कोषाध्यक्ष जयराम सहनी,उमेश प्रसाद सिंह,रामबली चौधरी,सरोज कुमार,डॉक्टर लाल बाबू सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article