दरभंगा में महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर भव्य शौर्य यात्रा व स्मृति समारोह

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सुभाष शर्मा/दरभंगा:दरभंगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, दरभंगा के तत्वावधान में शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप जी की 429वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लहेरियासराय ऑडिटोरियम में भव्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रेक्षागृह से लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए पोलो मैदान तक विशाल एवं अनुशासित शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।समारोह का उद्घाटन महाराणा प्रताप जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मुजफ्फरपुर की छात्रा माधवी राजपूत के हल्दीघाटी युद्ध पर गायन ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान, स्वतंत्रता और राष्ट्रधर्म के प्रतीक हैं।

- Sponsored Ads-

बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने उनके जीवन को सामाजिक एकता और आत्मसम्मान की प्रेरणा बताया।विधायकों डॉ. राजू सिंह, सुजीत सिंह और संजय सिंह ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ‘पिंकू’ ने समाजहित, शिक्षा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को ‘क्षत्रिय रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अन्नू विभा एवं रामशंकर सिंह ‘पप्पू’ ने किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment