*शोभायात्रा देखने के लिए जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ।
बिहार न्यूज़ लाइव / दराैली/सिवान- प्रखंड मुख्यालय के दरौली गांव में रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को काफी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अफसर एवं जवान ड्यूटी में मुस्तैद रहे । शोभायात्रा का शिवाला घाट माँ दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई।
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। साथ ही सड़कों पर राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला।शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए।
श्री राम भक्तों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारा एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान राम की मूर्ति बनी रही आकर्षण का केंद्र।शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर श्री राम भक्तों के बीच नींबू पानी, शरबत तथा फल आदि का वितरण भी किया गया।
इस दौरान श्री राम भक्तों द्वारा जगह-जगह पारंपरिक हथियारों से अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया गया। लोगों द्वारा जय श्री राम की जय कारा लगाकर प्रदर्शन कर रहे श्री राम भक्तों के हौसला बढ़ाया गया। वही शिवाला मंदिर से चौक बाजार , इमली चबुतरा, छावनी टोला, अदभूत नाथा , से होते हुए यात्रा अपने स्थान पर पहुंचकर स्थगित हुई।