भोजपुरी फिल्म ‘बहू की बिदाई’ का भव्य ट्रेलर आउट, फिल्म में दिखेगा परत दर परत रोमांच

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भोजपुरी सिनेमा आज भी सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के साथ मनोरंजन बेजोड़ समन्वय प्रस्तुत करती है, जो आप जल्द ही आने वाली फिल्म ‘बहू की बिदाई’ में देख सकेंगे. इस फिल्म का भव्य ट्रेलर आज भोजपुरी सिनेमा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर इतना दमदार है कि रिलीज के साथ तेजी से वायरल होने लगा है. इस फिल्म का निर्माण विनय सिंह, अंशुमन सिंह और मधु शर्मा ने किया है. फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं. यह फिल्म दर्शकों के दिल को ना सिर्फ छू सकती है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में दस्तावेज में भी शुमार हो सकती है.

बात करते हैं फिल्म के ट्रेलर और उसकी एक झलक की. फिल्म के ट्रेलर का लेंथ 5 मिनट और 20 सेकेण्ड हैं, मगर यह किसी का समय ख़राब नहीं करने वाला है. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर का हर सिक्वेंस कहानी को आगे बढाने का काम करता है. फिल्म में एक सास अपनी बहु की शादी रीति, रीवाज और परम्परा से हटकर उसकी ख़ुशी के लिए दूसरी शादी करवाती है. मगर उसे ये नहीं पता होता है, उसका यह फैसला उसकी गर्भवती बहु के लिए प्राण घातक होगा. सास अपनी बहु का बदला उसके नए ससुराल वाले से लेती है, जो बेहद खौफनाक दिख रहा है. इसके बाद जो होता है, उसकी झलक के लिए एक बार जरुर आपको ट्रेलर देखना चाहिए. बांकी तो फिल्म भी जल्द ही रिलीज होगी. ट्रेलर के अनुसार, सभी कलाकारों का अभिनय अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. फिल्म के गीत संगीत भी मजेदार हैं.

- Sponsored Ads-

फिल्म “बहू की बिदाई” में प्रीति शुक्ला, श्रद्धा नवल, रितेश उपाध्याय और देव सिंह मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ अमित शुक्ला, अनीता रावत, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, पुष्पेन्द्र राय, संतोष श्रीवास्तव जैसे कलाकारों का भी जलवा फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्माण अंशुमन सिंह फ़िल्म क्रिएशन और MADZ मूवीज़ के बैनर से किया गया है.

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment