सारण: ट्रक की चपेट में आने से ग्रिल मिस्त्री की मौके पर हुई मौत…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

दुसरा गंभीर रूप से जख्मी

बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क:  डोरीगंज मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के दरियावगंज पोखरी के पास हुआ हादसा पुलिस ने ट्रक को जब्त किया
डोरीगंज :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियावगंज पोखरी के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक ग्रील मिस्त्री की मौत हो गई वहीं उसका दुसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज की घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार को हो गया।

- Sponsored Ads-

 

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरान्द निवासी नवल किशोर प्रसाद का 33वर्षीए पुत्र पवन कुमार तथा उसका साथी सीटू कुमार दिन के लगभग 12 बजे लवकुश पुर ग्रील का काम करने गए थे वापसी के क्रम मे दरियावगंज पोखरी (ग्रामीण सड़क) पास अनियंत्रितट्रक के चपेट मे आ गएऔर मौके पर ही पवन की मौत हो गई वहीं उसका साथी सीटू गंभीर रूपसे जख्मी हो गया घटना के बाद ग्रामीणो द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया!

घटना के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे मे ले अंत परीक्षण के लिए छपरा ले गई वही ट्रक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article