वाराणसी: सर्वसिद्धि कि कामना से हुआ गुरु वृहस्पति का श्रृंगार….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क:  वाराणसी| मान्यता है कि गुरुवार को देवताओं के गुरु वृहस्पति भगवान का दर्शन-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पुर्ण हो जाते हैं| इसी मान्यता को देखते सर्वसिद्धि कि कामन से श्रावण माह के अंतर्गत गुरुवार को बाबा गुरुब्रह्स्पतिदेव का भव्य फल श्रृंगार हुआ|

 

इस अवसर पर पूरे मन्दिर प्रांगण को आकर्षक फूल पत्तियों एवं फलों से सजा कर बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई| भोर से ही भक्त हाथों में पीला माला पीला फूल व पीला वस्त्र लेकर मन्दिर में पहुँचने लगें| मन्दिर के पुजारी अजय गिरी एवं सन्तोष गिरी में बताया कि पावन महीना श्रावण मास में बाबा का पूजन अर्चन गुरुवार को करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है,भगवान प्रसन्न होते हैं, परिवार में तरक्की होती है|वृहस्पति वार को गुरूदेव के दर्शन से सभी उपरी कष्ट दूर होते है| आगे भी समपूर्ण श्रावण मास तरह तरह के श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे भक्त उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article