पुष्कर में अलग-अलग आश्रम में मनाई जायेगी गुरू पूर्णिमा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर / अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर में सभी आश्रमों, मंदिर मंठो में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। राष्ट्रीय संत स्वामी कृष्णानन्द महाराज गुरू पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम हेलोज रोड स्थित दाधीच भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । संत के यहाँ भवन में देश के हर कोने से श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है । संत ने सभी की ठहरने की माकूल व्यवस्था की है ।

संत ने कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया है । वहीं गिरिशानन्द आश्रम में भी भक्तों का सिलसिला जारी है । इनके यहाँ पंजाब , हरियाणा आदि स्थानों से भक्तगण आये हैं । यहाँ पर सबसे पहले गुरू की पादुका पूजा विधि विधान से प्रातः से प्रारंभ हो जाएगा । इसके समष्टि भंडारा, साधु संतों, भक्तों, पंडित विद्वान ब्राह्मणों का आयोजित होगा ।

- Sponsored Ads-

बूढ़ा पुष्कर तीर्थ स्थित लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में गुरू पूजन का कार्यक्रम होगा, यहाँ यहाँ के अधिष्ठाता महन्त श्री स्वामी जनार्दनाचार्य दक्षिण भारत के भगवान वेंकटेश का अभिषेक के साथ तुलसी अर्चना का कार्यक्रम के पश्चात विधिवत गुरू पूजन का कार्यक्रम है ।

इसी प्रकार अन्य आश्रमों में रामधाम में रणछोड़ जी की गुजरात से भक्तगण पूजन ,उदासीन आश्रम, संन्यास आश्रम, गुलाबदास आश्रम, सिध्दैश्वर गऊएँ शाला में रामबालक दास,राम रामैया आश्रम, गीता आश्रम, अन्य अनेकों आश्रम,मंदिर में भी गुरू पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment