हाजीपुर:भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा’ के तहत जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ० संजय (हाजीपुर)-बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में तथा जिला पदाधिकारी, वैशाली, वर्षा सिंह के मार्गदर्शन में जिला समाहरणालय परिसर से भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (20 जनवरी 2026 से 03 फरवरी 2026) का औपचारिक शुभारंभ किया गया।इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पदाधिकारी, वैशाली, वर्षा सिंह द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान 20 जनवरी से 03 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है।

ऐसे में आम नागरिकों को भूकंप से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टोलियाँ पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को प्रशिक्षित करेंगी जिससे आपदा के समय जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सकेगा और एक सशक्त आपदा-प्रतिरोधी समाज का निर्माण होगा।

- Sponsored Ads-

भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से लघु फिल्मों एवं दृश्य संदेशों द्वारा भूकंप के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त ‘कला कुंज’ समूह के कलाकारों द्वारा भूकंप जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।जिला प्रशासन द्वारा इस अवधि में जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भूकंप सुरक्षा से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाए गए हैं जिनमें भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें से संबंधित सुरक्षा परामर्श को सचित्र रूप में दर्शाया गया है।इस महत्वपूर्ण अवसर पर राम दुलार राम, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन), वैशाली, आकाश कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, वैशाली सहित जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment