हाजीपुर:बिहार दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगाऔर जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक होंगे समारोह

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


डॉ० संजय (हाजीपुर) -बिहार दिवस – 2025 को लेकर जिला में तैयारी शुरू हो गई है।इसके लिए आज जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा के निर्देश पर अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में उप विकास आयुक्त, डॉ. कुंदन कुमार भी मौजूद थे।इस वर्ष बिहार दिवस का थीम है ” उन्नत बिहार, विकसित बिहार “

- Sponsored Ads-

विदित है कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है।22 मार्च, 1912 को बंगाल से बिहार को अलग कर एक राज्य बनाया गया था।इसलिए इस तारीख को बिहार के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम यथा गणित ओलंपियाड, क्विज, पेंटिंग, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर और जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर 22, 23 और 24 मार्च, 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।उस दिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सरकारी कार्यालयों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा।

इस अवसर पर कई विभागों के आकर्षण स्टाॅल लगाए जाएंगे।संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों को भी कला प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नीरज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), राजन गिरी, एसडीएम सदर, रामबाबू बैठा सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article