हाजीपुर:विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी, यशपाल मीणा बच्चों के अभिभावक के रूप में नजर आए

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ० संजय (हाजीपुर)-स्थानीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, यशपाल मीणा बच्चों के अभिभावक के रूप में नजर आए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी बच्चों से बातें की।

कभी गोद में उठाकर तो कभी सिर पर हाथ फेर कर बच्चों को प्यार- दुलार किया। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।एक बच्चे ने कहा, अंकल तुम रोज आओ। तुम्हारे साथ खेलने में मजा आया।जिलाधिकारी से बच्चों से पूछा,मेरे घर चलोगे,वहां दीदी है। उसके साथ खेलना।

- Sponsored Ads-

बच्चों से यह भी पूछा कि टेलीविजन में कौन-सा कार्यक्रम देखते हो। बच्चों ने एक-एक कर अपनी पसंद बताई।इसके बाद जिलाधिकारी ने बदलते मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए निर्देश दिए।बच्चों के लिए समय पर टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और आहार तालिका के मुताबिक भोजन देने का निर्देश दिया गया।आवासित बच्चों से बातचीत करते हुए उनके रहन-सहन,पठन-पाठन और दिनचर्या से संबंधित जानकारी ली गई।

विदित है कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति गठित है।

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण तथा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article