डॉ० संजय (हाजीपुर) -जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा ने हाजीपुर के पौराणिक कौनहारा घाट पर लोगों से संवाद किया।उन्होंने वहां पहुंचे लोगों से सीधा संवाद करते हुए जानना चाहा कि घाट पर और किन-किन सुविधाओं की दरकार है।
वैशाली जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि यहां चेंजिंग रूम निहायत जरूरी है।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र चेंजिंग रूम तैयार करें।
साथ ही वेंडिंग जोन भी तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि घाट पर जो छोटे-छोटे दुकान खुले हैं, वे व्यवस्थित ढंग से एक जगह वेंडिंग जोन में रहें। इससे घाट पर आवागमन में भी सुविधा होगी।
उन्होंने घाट के निकट डिजिटल डिसप्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया जहां कौनहारा घाट की पौराणिकता-ऐतिहासिकता की जानकारी डिसप्ले की जाएगी। साथ ही महत्वपूर्ण सूचनाओं का भी डिस्प्ले होगा।
उन्होंने समुचित रोशनी और साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया।लोगों ने अपने जिलाधिकारी से बात कर खुशी जाहिर की।इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज, सिटी मैनेजर, अभय निराला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।