बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क डॉ० संजय (हाजीपुर)-
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिनांक 20 मई को हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर, महनार, राघोपुर, राजापाकर, लालगंज तथा महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है ।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इस कार्य के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है जहां से मतदान पर पैनी नजर रखी जाएगी।
जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की तैयारी की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी,यशपाल मीणा ने समाहरणालय सभागार में किया। उन्होंने निदेश दिया कि मतदान के दिन जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान के दिन स्विप कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी,वरीय उपसमाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।