डॉo संजय (हाजीपुर)-लेखनी, कटनी के अधिष्ठाता श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा- अर्चना वैशाली जिला में गुरुवार को श्रद्धा -भक्ति पूर्वक किया गया और शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन तथा सायंकाल में बंधुभोज के साथ संपन्न हो गया।स्थानीय केन्द्रीय चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा पुलघाट स्थित बाबा बद्री विशाल मंदिर परिसर के चित्रगुप्त मंदिर में चित्रांशों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक पूजा -अर्चना और बंधुभोज का आयोजन किया गया। इसमें डॉ रंजन, बाबुल सिन्हा,मनोज सिन्हा सहित कमिटी के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चित्रांश बहुल मोहल्ला बागमली में नगरपरिषद हाजीपुर के पूर्व उप सभापति विजय कुमार के नेतृत्व में श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना की गई। शहर के डाकबंगला रोड स्थित रंजीत श्रीवास्तव के आवास पर श्रद्धा -भक्ति पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। यहां पर भी शहर के सभी चित्राशों सहित चुनाव में खड़े प्रत्याशी पधारे।नया टोला,कटरा,अदलवाडी़ मोहल्ले में भी श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना की गई।शहर का प्राचीन कायस्थ बहुल मोहल्ला गांधी आश्रम में बीते 54 वर्षों से सुदीर्घ परंपरा के तहत श्री चित्रगुप्त पूजा की जा रही है।
यहां पर होने वाली पूजा की खास पहलू है कि पूजा-अर्चना के बाद सायंकाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा रहा है और बीते कई वर्षों से पूजा के कल होकर विसर्जन और संध्या काल में चित्रांशों के बीच एकता और सद्भाव की भावना लिए बंधुभोज का आयोजन होता रहा है।इस क्रम में गांधी आश्रम मोहल्ला के युवा चित्रांशों के द्वारा इस पूजा में नव आयाम स्थापित किए गये।
यहां पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होती है और इस वर्ष भी बिहार के सुप्रसिद्ध उदीयमान कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से शमां बांध दी। उपस्थित दर्शकगण आत्म विभोर होकर नाचने पर विवश हो गये।उदीयमान नवोदित, युवा तथा सभी कलाकारों को पूजा समिति के द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।
अग्रजों के दिशा निर्देशन में गांधी आश्रम मोहल्ला के युवा चित्रांशों ने तीन वर्षों से इस पूजा में भव्यता प्रदान की है जो शहर में चर्चा का विषय है।युवा चित्रांशों में हिमांशु राज,सुशांत शेखर,प्रशांत ,राजीव कुमार, कुमार विकास, ऋषभ, अश्वनी संहित सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक और खास बात रही कि इस बार की श्री चित्रगुप्त पूजा-अर्चना में चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी भी श्री चित्रगुप्त भगवान से आशीर्वाद लेने और प्रसाद ग्रहण करने पूजा स्थल पर पहुंचे।बताते चलें कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी संख्या कायस्थ मतदाताओं की है।
