डॉ० संजय ( हाजीपुर)-76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री -सह-प्रभारी मंत्री, वैशाली, बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अक्षयवट राय स्टेडियम में ध्वजोतोलन किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक, ललित मोहन शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने ध्वजोतोलन के बाद अपने संबोधन में कहा कि वैशाली गणतंत्र की मातृभूमि है। छठी शताब्दी ईसा पूर्व में जब सारी दुनिया में राजतंत्र चरम पर था|
तब वैशाली एकमात्र स्थान था, जहां का शासन जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि करते थे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान वैशाली जिला द्वारा विकास के कई नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने वैशाली के जिला पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, विदुपुर, शिक्षा विभाग, जीविका सहित विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब एक दर्जन लोगों को पुरस्कृत किया गया।दो वर्ष में सरकारी विद्यालयों, कार्यालय एवं निजी जमीन पर निशुल्क 5200 पौधा लगाने वाले रिटायर्ड कैप्टन महेंद्र राय, ब्रांड एंबेसडर, जल जीवन हरियाली को पुरस्कृत किया गया।इसके अतिरिक्त संतोष कुमार, डीपीओ (शिक्षा), मोहम्मद खुर्शीद अख्तर, कार्यक्रम सहायक, बीईपी, प्रियंका कुमारी,वन स्टॉप सेंटर,कार्तिक कुमार,महिला हेल्पलाइन,सियाराम साहू,कृषि विभाग, कौशर परवेज़ खान सहित अन्य लोगों को पुरस्कृत किया गया।