सिवान: बच्चों  के खेल को लेकर मारपीट में हुए आधा दर्जन घायल। 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान: तरवारा (सिवान) जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचरहठा मठिया गाँव मे बच्चों के खेल में हुए बिबाद को लेकर शुक्रवार की संध्या रंजू कुँवर और ठगा प्रसाद के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के रंजू कुँवर, हरिकिशुन प्रसाद, रेशमा कुमारी समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में स्वजनों ने स्थानीय थाना लाये जहाँ से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

 

मारपीट की घटना को लेकर रंजू कुँवर ने थाना में आवेदन दे कर गाँव के ही ठगा प्रसाद, बेचू प्रसाद, मनु कुमार, माया देवी, चनपतिया देवी, बबन प्रसाद, अलगु प्रसाद, हरमातो देवी और पूनम देवी को आरोपित करते हुए दरवाजे पर पहुँच कर मारपीट करते हुए घायल कर देने का आरोप लगाई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर आवेदन मिला है जिसपर प्राथमिकी करने की प्रक्रिया चल रही है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article