हसनपुरा( सिवान ):श्रमिकों को बीमा करवाने को दिया निर्देश

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

हसनपुरा( सिवान )हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को पीओ अरविंद दास, डीपीआरओ शालू कुमारी व जिले से पहुंचे श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सभी पीआरएस की बैठक की गई।

 

इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सभी आप सभी पंचायत के वार्ड के महादलित टोले में जाकर सभी श्रमिकों का जॉब कार्ड (ई श्रम कार्ड धारियों) को बीमा कराएं। वहीं अन्य जातियों को भी जॉब कार्डधारियों को भी बीमा बनवाने को निर्देश दिया गया।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर पीआरएस, पंकज कुमार, राजमंगल मांझी, रौशन कुमार, महर्षि प्रवीण, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार ऑपरेटर, नीरज कुमार ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article