बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल फेरी वाले की इलाज के दौरान मौत हो गई।इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर दरियापुर बाजार के समीप शीतलपुर – परसा पथ को जाम कर दिया।मृतक फेरी वाला दरियापुर बाजार निवासी विश्वनाथ साह का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार साह था।छठ के पारन के दिन सोमवार को तुला बढ़म के पास ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया था।जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया।
लोगों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था।लेकिन परिजनों ने उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।गुरुवार की दोपहर में जैसे ही उसका शव घर पहुंचा की लोग अक्रोशित होकर मुख्य पथ को जाम कर दी।स्थानीय पुलिस के अलावे जिला पार्षद जफर इकबाल,मुखिया गणेश पंडित आदि ने समझा बुझा कर जाम हटवाया।लोग इतने उग्र हो गए थे कि जाम हटाने के लिए जिला से पुलिस बल को बुलाना पड़ा।जिससे दो घंटे तक जाम रहा।
मृतक मुन्ना काफी गरीब था।वह ठेला पर चौमिंग व चाट बेंचता था और इसी से अपने परिवार की परवरिश करता था।वह दो भाइयों में सबसे छोटा था।उसे तीन पुत्र हैं।सभी काफी छोटे हैं।उसकी पत्नी बेहोश है और पानी चढ़ रहा है।बच्चें व अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।ग्रामीण भी काफी मर्माहत हैं।सभी का यही कहना है कि अब कौन उसके परिवार की परवरिश करेगा।