*जिरादेई/सिवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिरादेई में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बृहस्पतिवार को अस्पताल के ओ पी डी कक्ष में आए हुए 120 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई जिसमे ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर, हीमोग्लोबिन व अन्य वायरल मार्कर से संबंधित खून की जांच की गई।
बताते चले कि प्रत्येक माह में 9 तारीख और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया जाता है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम, जी एन एम सतेंद्र कुमार, एएनएम मनोरमा पाण्डेय, फैमिली प्लानिंग काउनसेलर आस्था गुप्ता की टीम में स्वास्थ्य जांच में शामिल रहे।
वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आफताब आलम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने जैसे पौष्टिक आहार लेना, ताजा फल का सेवन करना, प्रचुर मात्रा में तरल पेय पदार्थ लेना तथा दवाओं को सही समय पर खाने की सलाह दी गई।
जहां दवा काउंटर पर प्रदीप कुमार एवं मनीष कुमार द्वारा दवा वितरित किया गया वही प्रयोगशाला में प्रयोगशाला प्रवैदिक बाबूलाल प्रसाद के द्वारा गर्भवती महिलाओं के ए एन सी प्रोफाइल का खून का जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जांच के दौरान एक भी महिला सीवियर अनीमिया, हाई ब्लड प्रेशर, और हाई रिस्क प्रेगनेंसी की नही मिली।