मुंगेर: सव जज चतुर्थ का भावभीनी विदाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/व्यवहार न्यायालय स्थित विधिज्ञ संघ में शनिवार को सव जज चतुर्थ अखिलेश पांडे को विधिक संघ के विद्वान अधिवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी ने भावभीनी विदाई दिया. श्री पांडे विगत लगभग 7 वर्षों से व्यवहार न्यायालय में अपनी सेवा दे रहे थे .

 

सर्वप्रथम इन्होंने एसडीजेएम उसके बाद सव जज द्वितीय , जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव के पद पर एवं सव जज चतुर्थ के रूप में व्यवहार न्यायालय में अपनी सेवा प्रदान किए इस दौरान श्री पांडे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव के रूप में कोरोना काल में लोगों के बीच बेहतर कार्य किए उनके द्वारा कोरोना अवधि में स्थानीय विजय चौक पर गरीब गुरबा के बीच अनाज वितरण किया गया था. अखिलेश पांडे के बेहतर कार्य की सराहना करते हुए विधिक संघ के पदाधिकारी अमित कुमार, मनोज कुमार, अनिल भूषण सहित पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी, अजय कुमार कमल किशोर प्रसाद, सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उनके बेहतर भविष्य की कामना किए हैं.

- Sponsored Ads-

 

पीएलबी निरंजन कुमार बताते हैं कि एचआईवी पीड़ित साल भर के बच्चे को बीमारी से बचाव के लिए कोरोना काल में इंजेक्शन नहीं दिया गया निर्धारित अवधि में बच्चे को इंजेक्शन लगना था लेकिन टालमटोल की नीति चल रही थी पीएलबी के द्वारा जब प्राधिकार में आवेदन दिया गया तो श्री पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीड़ित बच्चे को जल्द से जल्द इंजेक्शन दिया जाए इस दौरान बच्चे को इंजेक्शन दिया गया

 

इस प्रकार श्री पांडे ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में योगदान प्रदान किया. कोरोनावायरस दौरान हेड पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने को लेकर महिला पुरुषों की लंबी भीड़ उमड़ी थी लोगों के बीच कोरोना से बचाव गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा था इस मामले को भी श्री पांडे ने गंभीरता से लिया था.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article