सारण: ट्रक पर गिरा भारी भरकम लोहे का एंगल बाल बाल बचे लोग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 07 फंसा ट्रक

बिहार न्यूज लाईव सारण डेस्क:   छपरा कार्यालय।
फिर एक बार सामने आई डबल डेकर पुल निर्माण विभाग की लापरवाही
छपरा करोड़ की लागत से बन रहे डबल डेकर फुल निर्माण को लेकर काफी दिनों से चल रहे काम से परेशान आमजन भी है कई बार घटनाओं के शिकार भी लोग हो जाते हैं स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि डबल डेकर पूर्ण निर्माण के कर्मियों के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जाता है जिस कारण इस तरह घटनाएं होती रहती हैं आज सुबह एक ट्रक पर लोहे का दो-दो बड़ा एंगल गिर जाने से अफरा तफरी माहौल बन गया है घटना शहर के व्यस्ततम जगह गांधी चौक का है

- Sponsored Ads-

 

जहां आज सुबह छपरा से होकर मुजफ्फरपुर जाने वाली एक कंटेनर पर लोहे का एंगल गिर गया बाल बाल बचे राहगीर वही स्थानीय लोगों का कहना है कि डबल डेकर का कार्य काफी लापरवाही से किया जाता है और आमजन के सुरक्षा एवं सुविधाओं का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जाता है स्थानीय लोग जब भी इस बात का विरोध करते हैं तो उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने का धमकी देकर चुप कर दिया जाता है हालांकि लोगों ने आज डबल डेकर के कर्मियों का विरोध भी किया जब भी छात्रों को स्कूल आने जाने एवं ऑफिस का टाइम होता है खासकर उसी समय डबल डेकर का कार्य और भी तेजी से किया जाने लगता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों ने यहां तक कहा कि पर्व त्योहारों के समय डबल डेकर के द्वारा काफी तेजी से कार्य किया जाता है जब शहर में लोगो का काफी भीड़ बढ़ जाता है

 

आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है डबल डेकर के द्वारा लापरवाही के साथ कार्य करते देखा जाता है हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है

 

स्थानीय लोगो ने यहां तक कहा कि वेल्डिंग करते समय भी काफी लापरवाही देखी जाती है कि वैल्डिंड करते समय जो चिंगारी निकलती है जो आने जाने वाले राहगीरों के शरीर पे गिरता है कई बार लोग जख्मी भी हो गए है, हालांकि खबर लिखे जाने तक डबल डेकर के कोई भी कमी या अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा नहीं लिया

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article