*अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी
*आईएमडी की ओर से अतिभारी वर्षा के पूर्वानुमान
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर :राजस्थान में बीते 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हुई है। आईएमडी की ओर से अतिभारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी हैं।
बूंदी, राजसमंद, कोटा, अजमेर, पाली, जोधपुर, धौलपुर और जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान बूंदी में 7.87 इंच, धौलपुर में 5 इंच, प्रतापगढ़ में 5 इंच बारिश हुई। वहीं, राजसमंद में तीन स्कूली बच्चों सहित सात लोग बरसाल के बाद पानी के बहाव में फंस गए। वर्षा जनित हादसों में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई। सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई।