🔴 खगड़िया के लोगों को भाया “हैलो गाईज रेस्टोरेंट”,बच्चों का मनाया जन्मदिन।
रिपोर्ट : डेस्क बिहार न्यूज लाइव / भागलपुर।
भागलपुर “हैलो गाईज रेस्टोरेंट” में खगड़िया, मानसी के कन्हैया ने अपने पुत्री योगिता का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
बताते चलें कि भागलपुर आदमपुर स्थित “हैलो गाईज रेस्टोरेंट” में शादी सालगिरह, जन्मदिन उत्सव के साथ-साथ छोटे-बड़े आयोजन बराबर देखने को मिलते रहते हैं। परन्तु शुक्रवार को वहां कुछ अलग ही देखने को मिला जब खगड़िया मानसी के कन्हैया कुमार अपने परिवार व मित्रों के साथ अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाने भागलपुर आऐ और भागलपुर में जन्मदिन उत्सव मनाने का एक मात्र रेस्टोरेंट “हैलो गाईज” चुने ।
जन्मदिन का उत्सव मनाने के बाद कन्हैया ने रेस्टोरेंट की काफी सराहना की और पुनः आने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित रेस्टोरेंट संचालक आदित्य के साथ-साथ प्रशांत व अमित ने भविष्य में और बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करने का विश्वास दिलाया।