सारण: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क :  छपरा जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर में आहूत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में विगत18 नवम्बर को संपन्न जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर विभाग के सभी अद्यतन योजनाओं को प्रगति प्रतिवेदन के साथ अपलोड करने का निदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण को दिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माणोपरांत उनकी पूरी तरह कार्यरत होने के लिए सभी आवश्यक पहल करने का भी निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में दिशा के सचिव- सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि वे स्वयं सभी प्रखंडों का भ्रमण कर स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर पंचायत सरकार भवन को पूरी तरह फंक्शनल बनाने की दिशा में पहल करेंगे।

 

सरकार के विभिन्न विभागों को आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु सरकारी जमीन की कमी अब नही रहेगी। इसके लिए अंचलवार सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमि का डाटावेस तैयार करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने की जानकारी जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दी गई। तत्पश्चात आवश्यकतानुसार विभागों को निर्माण कार्य हेतु आवंटित किया जा सकेगा। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी अतिक्रमित तालाबों को शीघ्र ही अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत लगातार मिल रही विभिन्न तरह की शिकायतों को देखते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्राथमिकता के तौर पर प्रत्येक प्रखंड के किन्ही तीन पंचायतों के सभी वार्डों में जल नल योजना की विस्तृत जाँच करवाई जाएगी। तत्पश्चात दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल नल योजना के तहत लिए गए विद्युत कनेक्शन के बकाया विधुत विपत्र के राशि के भुगतान हेतु आवंटन प्राप्त होने की जानकारी पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा दी गयी।

अध्यक्ष के द्वारा जिले में प्रमुख सड़कों के किनारे सरकारी वृक्षों की अवैध कटाई का मुदा स्वयं उठाया गया। तत्काल आज ही इसकी जाँच कराकर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। मनरेगा के तहत सोख्ता के निर्माण हेतु सूची विधायकगणों से प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा करेंगे।

 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के तहत जिला को मिले कुल लक्ष्य 36,291 के विरुद्ध 23,136 लाभुको को पंजीकृत कर राशि का हस्तांतरण लाभुकों के खातों में किया जा रहा है। इस योजना में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा गर्भवती महिलाओं से आवेदन लेकर ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है।प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु अविलंब अग्रतर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया।

 

बैठक में दिशा के उपाध्यक्ष सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सदस्य गणों में विधायक गण, मेयर छपरा नगर निगम, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य गण, प्रखंडों के प्रमुख गण पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, अपर समाहर्ता सारण, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान,प्रखंड विकास पदाधिकारी गण एवं अन्य कर्मी गण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article