बिहार न्यूज़ लाइव छपरा डेस्क: छपरा कार्यालय ।
शहर में स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ और धूमधाम से मनाया गया। आजके इस आयोजन में, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ मंच पर आकर्षक भाषण, गीत-संगीत, कविता, और हिन्दी भाषा के महत्व पर मॉडल और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।
प्रातःकालीन सभा के बाद, छात्र-छात्राएँ निबंध लेखन और सुलेख प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया और इन प्रतियोगिताओं में अपनी उच्चतम क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर हिन्दी भाषा के महत्व की चर्चा करते हुए सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बताय की इस दिन के आयोजन में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का यह योगदान हम सराहनीय मानते हैं, जो हमारी संस्कृति और भाषा के प्रति अपने समर्पण को प्रकट करते हैं।