रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा के जाने माने समाजसेवी, रॉटरी कल्ब के अध्यक्ष, लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष, महिला विकास उत्थान समिति के संस्थापक सदस्य और होली क्रॉस स्कूल के डायरेक्टर गजेंद्र कुमार यादव प्रशांत किशोर के पार्टी जन सुराज से मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से होंगे उम्मीदवार।
सूत्रों से मिली पुष्ट खबर के मुताबिक गजेंद्र कुमार यादव को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र में अभी से ही तैयारी में लग जाने का फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि गजेंद्र कुमार यादव काफी मिलनसार,विद्वान,ईमानदार,लोक प्रिय और विचार वान व्यक्ति हैं, इन्हें हर तबके के समाज में अच्छी पकड़ है। सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि इन्हें सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में भी काफी पकड़ है।अगर गजेंद्र कुमार यादव को जन सुराज उम्मीदवार बनाता है तो सभी पार्टी के उम्मीदवार को पीछे छोड़ते हुए भारी मतों से फतह हासिल करेंगे।