* एकादशी से पितरों का आशीर्वाद मिलता
*पवित्रा एकादशी को पुत्रदा एकादशी ,पवित्रो पता एकादशी नाम से भी जाना जाता
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर /अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा ) द्वितीय श्रावण शुक्ला एकादशी रविवार रहेगी । यह जानकारी पुष्कर के पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने बताया कि पवित्रा एकादशी को पुत्रदा एकादशी ,पवित्रो पता एकादशी नाम से जाना भी जाता है ।ज्योतिष एवं शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से विष्णु लक्ष्मी की पूजन -हवन करने से अभीष्ट सिद्धि प्राप्त होती है ।इस एकादशी के करने मात्र से विष्णु लक्ष्मी प्रसन्न होकर पुत्र संतान प्रदान करते हैं ।
दाधीच ने कहा जिनके पुत्र हैं उनकी दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।एकादशी पर पुष्कर जैसे महान तीर्थ ,ब्रह्मा की पावन तीर्थ नगरी में पूजन करने से स्नान करने , परिक्रमा करने ,हवन करने ,दान पुण्य करने से विष्णु लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर परिवार में सुख संपदा मनोरथ पूर्ण करते हैं ।
इस दिन भगवान विष्णु लक्ष्मी का पंचामृत से अभिषेक तीर्थ के जल से अभिषेक वैदिक मंत्र उच्चारण से पुरुष सूक्त ,लक्ष्मी सूक्त ,श्री सूक्त नारायण मंत्र ,विष्णु सहस्त्रनाम ,गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करने से पितरों को नारायण लोक प्रदान होता है ।पितरों का आशीर्वाद मिलता है शास्त्र में वर्णित है कि स्वयं शंकर पार्वती सहित विष्णु लक्ष्मी की पवित्रा एकादशी के दिन आराधना पूजन करते हैं जिससे इस एकादशी का महत्व बहुत बड़ा है ।