सारण: सर्च अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार,
मरहौरा अनुमंडल के दयालपुर निवासी हैं शराब कारोबारी

बिहार न्यूज लाईव / सारण डेस्क:  फोटो
छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन पर संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया।
जिसके पास पहुंचकर 01 पिट्ठू बैग, 02 थैला में बजनी-सा सामान पाया गया. शक होने पर उपरोक्त बैग व थैले को खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे से 36 बोतल एवं 21 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर मढौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सूरज कुमार महतो बताया गया है।

- Sponsored Ads-

बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया है. उक्त बरामद शराब की कुल कीमत करीब 29760 ₹ है

- Sponsored Ads-

Share This Article