सारण: मै आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहा हूं,इसलिए दिल्ली के नेता आज मुझसे घबड़ा रहे है: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   तरैया प्रखंड के वाईडीबीएस कॉलेज स्थित रामकोला खेल मैदान में आयोजित निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में शुक्रवार को सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मैं आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहा हूं इसलिए दिल्ली के नेता आज मुझे घबरा रहे हैं ।

 

उन्होंने कहा की दिल्ली के नेता आज हमसे इसलिए घबड़ा रहे है, क्योंकि आपलोग हमारे साथ है।उनको पता है की निषाद का बेटा अब जग चुका है।खून और पसीने से अपना हक और अधिकार ले लेगा।आज आपका दल बन चुका है और अगर आप दल के साथ रहिएगा तो दल को बल मिलेगा।और जब दल को बल मिलेगा तो आपके हर समस्याओं का हल निकलेगा।

- Sponsored Ads-

 

मैं निषाद उत्थान के लिए लगातार संघर्ष किया और समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा हूं।मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए स्वयं संकल्प लिया है और आपसे भी अपील करता हूं कि आप भी संकल्प लीजिए क्योंकि बिना संकल्प के कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती।हमारे देश के वीर महापुरुषों,पूर्वजों और क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए संकल्प लिया था और अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी फलस्वरुप हमारा देश आजाद हुआ ताकि हमारा आने वाला पीढ़ी सर उठा कर जी सके।अगर हमारे निषाद समाज को आरक्षण मिला होता

 

तो हमारे समाज के बच्चे भी कलक्टर,डॉक्टर,इंजीनियर, एसडीओ,बीडीओ आदि पदो पर होंगे।मंच का संचालन मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी ने किया।उक्त मौके पर मुखिया प्रेमा देवी, नीलम निषाद,मुकेश सहनी,गणेश रजक,योद्धा महतो,प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद,युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रद्युमन बेलदार,जिला परिषद रामसुभग बिन,गायक चंदन चंचल,राजेश बिन,शिवनाथ सहनी,सुभाष सहनी,अशोक सहनी,दिनेश सहनी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article