पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर इस मध्यावधि चुनाव में आया हूं :आनंद पुष्कर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी स्वर्गीय केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर आज सिवान पहुंचे। इस अवसर पर स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय के पुत्र और विधान परिषद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी आनन्द पुष्कर ने कहा की अपने पिता की कर्मभूमि भिट्ठी आकर उन्हें तीर्थ यात्रा सा पवित्र भाव आता है। मैं भिट्ठी की मिट्टी को माथ से लगाता हूँ। साथ ही आनंद पुष्कर ने बताया कि आज शिक्षा सरकारी उपेक्षा का शिकार बन गई है ।

 

उदारीकरण का बहुत बुरा प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है इसलिए मेरे पिताजी हमेशा कहा करते थे की शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में लंबी लड़ाई लड़नी होगी उनका संकल्प था कि माध्यमिक शिक्षा को पंचायती राज व्यवस्था से निकालकर शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाना एवं सातवें वेतन की विसंगतियों को दूर कर level-7 और level-8 को हूबहू लागू कराना तथा 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा पर काल बाद पूर्ण अति का लाभ दिलाना शिक्षकों के लिए सदा तत्पर संघर्षरत रहते थे।

 

वित्त संपोषित अनुदानित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को सभी सुविधाएं समान रूप से मिले और अनुदान ससमय मिले,इसके लिए वह हमेशा सदन में आवाज उठाते रहे हैं ।मैं उनका पुत्र होने के कारण अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर इस मध्यावधि चुनाव में आया हूं और आपसे आप सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं से 3 वर्ष की अवधि का अनुकंपा मांग रहा हूं ।यदि मैं आपके समक्ष अपनी वादों पर खरा नहीं उतरा तो मैं पुनः चुनाव मैदान में नहीं आऊंगा।

 

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article