छपरा :महात्मा ज्योतिबा फुले का महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान -छोटी कुमारी,
शुक्रवार को समाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्र महामना महात्मा ज्योतिबा फुले जी का 135 वी पुण्यतिथि माली मलाकार कल्याण समिति छपरा के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण यादव पुस्तकालय राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक छोटी कुमारी के द्वारा राष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि पहले दंपति अपना पूरा जीवन गरीब महिलाओं पिछले वंचितों के सामान्य के अधिकार के लिए समर्पित कर दिया तथा 19वीं शताब्दी में महिलाओं के उत्थान के लिए बालिका विद्यालय का स्थापना ,विधवा विवाह, और शिक्षा के क्षेत्र में तमाम चुनौतियों के बावजूद इसे संभव बनाया! सामाजिक एवं महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मैं सदन में भारत रत्न देने की मांग करूंगी,वही जदयू नेता व गोपालपुर के सरपंच ,समिति के जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार द्वारा सरकार से माता सावित्रीबाई फुले के जयंती पर महिला शिक्षा दिवस मनाने की मांग की गई और छपरा जिला मुख्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से छात्रावास, उनका प्रतिमा लगाने और पथ का नाम रखने तथा महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग की गई !श्री शत्रुघ्न भगत प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा के द्वारा कहा गया कि एनडीए सरकार के प्रयासों से जो सुदृढ़ स्थिति दिखाई दे रही है |
उसका पहला महात्मा ज्योतिबा फुले ही नहीं किया था! श्री विवेक सिंह जिला महामंत्री भाजपा के द्वारा बिहार के 22 जिलों में माता सावित्रीबाई फुले के नाम से छात्रावास बनाने के लिए माननीय SC -ST कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन व बिहार सरकार को धन्यवाद दिया !श्री सुशील कुमार सिंह जिला प्रवक्ता भाजपा के द्वारा कहा गया कि शिक्षा महिला और पुरुष की प्राथमिक आवश्यकता है |
बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया! सभा अध्यक्षता शंकर मालाकार के द्वारा तथा संचालन शत्रुघ्न भगत के द्वारा किया गया !धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेश प्रसाद भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन श्री सतीश कुमार सैनी के द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम में बलवंत सिंह, संस्कार कुमार,श्री मनोज भगत, श्री ललन भगत ,श्री अभिषेक कुमार भगत , डॉक्टर रामेश्वर भगत, श्री प्रेम भगत, श्री मोहन भगत, श्री बृज किशोर भगत ,श्री रघुवीर कुमार भगत, श्री सत्येंद्र भगत, श्री रमन कुमार सैनी,श्री अनुरंजन प्रसाद व छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए!
