नगर के विकास के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करुँगी : कुमारी विनीता भारती

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा: मधेपुरा के नगर परिषद् कार्यपालक तान्या कुमारी को पूर्व पार्षद – पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी नगर परिषद् मधेपुरा सह प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद् के प्रमुख समस्या के लिए एक माँग पत्र सौपी गयी है।

- Sponsored Ads-

मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कही की आज कार्यपालक महोदया से मिलकर माँग पत्र दी हूँ ओर माँग की हूँ की नगर परिषद् अंतर्गत दर्जनों जगहों पर नाला का ढक्कन खुला हुआ है जिससे आए दिन रोज लोग चोटिल हो रहे हैं। चोटिल होकर लोग हॉस्पिटल तक में भर्ती हो रहे हैं जो दुःखद है !

बरसात के पूर्व ही नगर में हल्की बारिश से ही हर जगहों पर पानी ही पानी जमा है जो दुःखद है!दर्जनों जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं जो दुःखद है इसपर भी ध्यान दिया जाय।

मधेपुरा नगर परिषद् में करोड़ो का बना हुआ ऑडिटोरियम खंडहर बन चूका है। इसपर भी ध्यान दिया जाय ,मैं माँग पत्र के माध्यम से नगर की समस्या से अवगत कराई हूँ अगर समस्या पर जल्द से जल्द करवाई नहीं होती है तो नगर वासियों को साथ लेकर जन आंदोलन को बाध्य हो जाऊंगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment