अजमेर: विश्व योग दिवस पर युवाओं को बताया गया योग का महत्व, शरीर को सेहतमंत बनाता है योग…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में उपखंड स्तर पर 10वॉं विश्व योग दिवस प्रेम प्रकाश आश्रम में मनाया गया । जिसमें सभी सरकारी कर्मचारियों के अलावा ग़ैर सरकारी स्कूलों की छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । योग दिवस पर योग करने हेतु पूरा प्रशासन जुटा हुआ था ।

 

योग स्थानीय आयुर्वेद की चिकित्सा प्रभारी डॉ अंजु कटारें ने कराया । वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध योगाचार्य बालमुकुंद आश्रम पीठाधीश सनातनप्रपन्नाचार्य ने विश्व योग दिवस पर युवाओं व विदेशी पर्यटकों को भी योग कराया । योगाचार्य ने योग की शुरुआत विधिवत मंत्रोचार “योग:चितवृत्ति निरोधः।।” के मंत्र का आव्हान करते हुए योग की शुरुआत की । इस मौक़े पर योगाचार्य ने कहा कि पुष्कर विश्व विख्यात, अंतराष्ट्रीय पर्यटन के पटल, महान ऋषियों की पावन धरा है ।
पुष्करवासीयों एवं विदेशी सैलानियों तक़रीबन दो घंटे चले शिविर में सभी को योग एवं आध्यात्म से भगवत् तत्व का मिलन एवं विभिन्न तरह के आसन, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया गया। शिविर की समापन मंत्रोच्चार एवं कीर्तन से की गयी।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article