भागलपुर: सांसद की अध्यक्षता में दिशा संबंधित बैठक कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई दिये कई निर्देश…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

*जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को दिशा की बैठक में प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का दिया निदेश ।*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भागलपुर सांसद -सह- अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में दिशा संबंधित बैठक किया गया।

 

आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं समीक्षा के क्रम में जन प्रतिनिधियों से योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई कुल योजना यथा 102 योजनाओं में से 100 योजना पूर्ण कर ली गई है।जबकि 01 योजना में कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कहलगांव द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत 2008-09 में ली गई योजना एक है जो पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) अन्तर्गत 05 योजना में से शत प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है।

- Sponsored Ads-

 

ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल,नवगछिया द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई योजनाओं में से 37 योजना पूर्ण कर ली गई है। पी.एच.ई.डी. द्वारा संचालित योजनाओं के संदर्भ में अवगत कराया गया कि पुराने चापाकल के स्थान पर पी.एच.ई.डी. पूर्व एवं पश्चिम में कुल 72 चापाकलों का संस्थापन कराया गया है। वहीं समेकित रूप से कुल 1372 चापाकलों का मरम्मति कार्य पूर्ण किया गया है। जीविका द्वारा किये जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि जीविका द्वारा परंपरागत कार्यो के अतिरिक्त सदर अस्पताल भागलपुर, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया, अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जीविका दीदी द्वारा मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन,किराना दुकान संचालन का कार्य भी किया जा रहा है,

 

जिससे फलस्वरूप अनेकों परिवार स्वरोजगार में संलिप्त है एवं निरंतर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं। समीक्षा के क्रम में जन प्रतिनिधियों से योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण, उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए।सुझाव क्रम में सफाई व्यवस्था पर और ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।अवगत कराया गया कि कुछ स्थलों पर ट्रेफिक सिगनल अकार्यशील है,साथ ही डीभाईडर भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है,इसके यथोचित संधारण के संबंध में सुझाव दिया गया। सुझाव क्रम में कुछ भवनहीन विद्यालयों के संबंध में अवगत कराया गया।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की जिला के 126 भवनहीन विद्यालयों में से लगभग शत प्रतिशत विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। तत्संबंधि प्रस्ताव शीघ्र शिक्षा विभाग को भेजा जाना प्रस्तावित है, ताकि भवनहीन विद्यालयों से संबंधित विद्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके। कहलगावं के कुछ क्षेत्रों में उच्च मस्तुल प्रकाश अकार्यशील होने के संबंध में जानकारी दी गई,तदनुसार संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशील कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।

 

बैठक में सुलतानगंज के कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया एवं इसके स्थाई निदान हेतु अनुरोध किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को उक्त वर्णित समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालयों में नामांकन कि विरूद्ध उपस्थिति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

वर्तमान में मात्र 27 विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति 50 प्रतिशत है। जबकि 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या लगभग 500 है। शिक्षा प्रबंधन में परिलक्षित सुधार के लिए सराहना की गई एवं सुझाव दिया गया कि कुछ विद्यालय भवन जहां मरम्मति की आवश्यकता है, हेतु ठोस प्रयास किया जाय। बैठक में नल जल योजना की अद्यतन संचालन स्थिति की समीक्षा की गई।

 

सुझाव दिया गया कि इसके सतत् क्रियान्वयन हेतु ठोस कार्रवाई की जाय, प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सुलतानगंज चौक पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं जाम की समस्या से निपटने हेतु यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति के संबंध में सुझाव दिया गया। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाजिक सुरक्षा, आई.सी.डी.एस.,स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।

 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को दिशा की बैठक में प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया है।

बैठक में जिला पदाधिकारी, ए.डी.आर.एम. मालदा डिविजन, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, तकनीकि एवं गैर तकनीकि विभागों से संबंधित पदाधिकारी एवं विधायक सुलतानगंज, पीरपैंती, नाथनगर, जिला परिसद अध्यक्ष, मेयर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article