खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर गाँव में नवविवाहिता की हत्या कर लाश को किया गायब।
घटना की सूचना पर जांच पड़ताल में पहुंची खानपुर पुलिस।दो घण्टे के अंदर शव को किया बरामद।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थाना क्षेत्र के भोरेजयराम पंचायत के अमसौर गाँव के वार्ड संख्या- 02 में एक नव विहाहिता को ससुराल वालों के द्वारा हत्या कर लाश को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है।वही बताते चले कि नव विवाहिता रजनी देवी की हत्या होने की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गये।
तथा मृतिका के ससुर को अपने कब्जे में लेकर शव को खोज बीन करने लगे।काफी मसक्कत के बाद आखिर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के सहयोग से बुढ़िया नदी के किनारे एक गढ्ढे से शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।
तथा कागजी प्रकिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया।तथा गिरफ्तार मृतिका के ससुर उपेंद्र सहनी को थाना लाया गया।वही बरामद नव विवाहिता मृतिका की शव की पहचान अमसौर गाँव के वार्ड संख्या-02 निवासी रामाधार सहनी की पत्नी रजनी देवी के रूप में की गई है।ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नव विवाहिता रजनी देवी के ससुर उपेंद्र सहनी एवं गोतनी राधा देवी के द्वारा हत्या कर अगल बगल के कुछ लोगो के सहयोग से रजनी देवी के शव को लेकर घर से फरार हो गया।हत्या कर लाश को गायब होने की भनक जब ग्रामीणों को मालूम चला तो ग्रामीणों ने जुट कर मृतिका रजनी देवी के ससुर उपेंद्र सहनी को पकड़कर लाया।
तथा ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ के दौरान उपेंद्र सहनी न तो लाश के बारे में कुछ बता रहा था और ना ही घटना के बारे में बताना चाह रहा था।वही कुछ ग्रामीणों का कहना था की पुलिस पदादिकारी के द्वारा लाश खोजने के लिए डॉग स्क्वायड मंगवाया जाय तब ही सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतिका के परिजन बसही बेगूसराय से खानपुर थाना पहुंचे।
तथा मृतका की बहन राधा देवी का कहना है कि मेरी बहन को ससुर उपेंद्र सहनी एवं गोतनी राधा देवी आदि ने मिलकर हत्या कर लाश को गायब कर दिया है।उन्होंने यह भी बताया की रजनी देवी की पति रामाधार सहनी प्रदेश में काम करने गया हुआ है।जिसे दूरभाष द्वारा घटना की जानकारी दे दी गई है।
फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची खानपुर पुलिस के द्वारा कैम्प कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नही मिल सका है।